बर्फबारी से प्रभावित बागवानों की मदद करें सरकार :राठौर
शिमला। कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने आज ठियोग व जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में बर्फबारी व ओलावृष्टि से हुए सेब के बगीचों के नुकसान का जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने प्रभावित बागवानों से बातचीत कर उन्हें प्रदेश सरकार से नुकसान की भरपाई का मामला उठाने का भरोसा भी दिलाया। राठौर ने आज कडयाली.कैंथलामोड़ नारकंडा नगरोटा सिहल,बाघी कोटखाई,जरोल करालटी दोजा, मधावली में प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर बागवानों से बातचीत भी की।
राठौर ने कहा कि वह इस बारे मुख्यमंत्री से मिल कर बागवानों के इस प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की पूरी जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी एक बागवान होने के नाते किसानों व बागवान का दर्द भलि भांति समझ सकते है। राठौर ने प्रदेश सरकार से शिमला ,किन्नौर,मंडी , कुल्लू,लाहौल स्पीति में बर्फबारी से हुए नुकसान का जायजा लेने को कहा है।उन्होंने बागवानों को मुआवजा देने की मांग करते हुए कहा कि सेब की पूरी फसल बर्बाद हो चुकी है। इस भारी बर्फबारी से उनके सेब के पौधे भी नष्ट हो चुके हैं और आने वाले कई सालों तक सेब की पैदावार भी कम होगी।
राठौर ने भारी बर्फबारी, ओलावृष्टि व वर्षा से सेब, नाशपाती, गुठलीदार फल व अन्य फसलों व बगीचों की भारी क्षति का आंकलन करने व प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा प्रदान करने की मांग सरकार से की है। राठौर ने बागवानों से कहा कि वह जल्द ही किसानों व बागवानों की परेशानी को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलेंगे और किसानों व बागवानों के दुख दर्द को बयां करेंगे। इस दौरान उनके साथ ठियोग ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष कवंर नरेंद्र सिंह,जुब्बल कोटखाई ब्लॉक अध्यक्ष मोतीलाल, महिला कांग्रेस महासचिव पुष्पा शोभटा, रूपेश कंवल,नरेश कैंथला, शेर सिंह के अतिरिक्त पार्टी के कई अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।