बीएसएनएल कर्मचारियों को सरकार जल्द लगवाए टीका
परन्तु अभी तक इसमें कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई है। यद्यपि बहुत सारे राज्यों में बीएसएनएल के कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वर्कर के अन्तर्गत यह टीका लगवाया जा चुका है। प्रदेश के निदेशक (आईटी ) के द्वारा 15 मई 2021 को ऐसी ही चिट्ठी लिखे जाने के उपरांत प्रदेश सरकार के अन्तर्गत आई टी विभाग में काम करने वाले कर्मचारियों कोरोना से बचाव का टीका लगवाया गया है ।संचार सचिव भारत सरकार ने भी 11 मई को इस सम्बन्ध में पत्र जारी किया था । अभी 22 मई को भारत सरकार ने भी कर्मचारियों के कार्यक्षेत्र में परिवार सहित टीकाकरण अभियान चलाने के निर्देश भी जारी किए हैं। इस सम्बन्ध में प्रदेश की संवेदनशील एवं लोकप्रीय सरकार से बीएसएनएल कर्मचारी कल्याण संघ की तरफ से एवं बीएसएनएल के अन्य कर्मचारी संगठनों की ओर से निवेदन किया जाता है कि बीएसएनएल के हिमाचल प्रदेश में कार्यरत सभी कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वर्कर के अन्तर्गत केन्द्र सरकार के निर्देशों के अन्तर्गत तुरन्त यह टीका लगवाया जाए ।