Weather Alert Himachal: 7 जिलों में दो दिन भारी बारिश-बर्फबारी; इस दिन बिगड़ेगा मौसम

शिमला। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम के करवट बदलने की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश में दो दिन भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय सात जिलों में 29 और 30 जनवरी को भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, निचले व मैदानी भागों में ओलावृष्टि के साथ अंधड़ चलने का अलर्ट है। 1 फरवरी से मौसम साफ रहने के संभावना हैं।
प्रशासन की ओर से प्रदेश आने वाले पर्यटकों को सावधानी बरतने की अपील
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार रात से ताजा पश्चिमी विक्षोभ राज्य को प्रभावित कर सकता है। इसके प्रभाव से 29 और 30 जनवरी को कुल्लू, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, चंबा, कांगड़ा, मंडी, सिरमौर, शिमला के ऊंचाई वाले भागों में बर्फबारी होने की संभावना है। निचले इलाकों के अधिकांश स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। मध्य व उच्च पर्वतीय जिलों चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, लाहौल-स्पीति और किन्नौर के कई भागों में भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं प्रशासन की ओर से प्रदेश आने वाले पर्यटकों को सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है।