बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
Trending
हिमाचलः हमीरपुर में दर्दनाक हादसा; मकान गिरने से मां-बेटे की मौत

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें मकान गिरने से मां-बेटे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार देर रात नादौन थाना के तहत रंगस के न्याटी गांव में पेश आया। इस दौरान एक कच्चा मकान अचानक ही गिर गया।
जिस समय मकान गिरा उस वक्त घर के अंदर परिवार सो रहा था। जानकारी के अनुसार रविवार की रात को अचानक एक मकान का एक हिस्सा गिर गया। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई,
लोगों ने मलबे में दबे परिवार को निकाला और अस्पताल पहुंचा। यहां डॉक्टरों ने महिला व बच्चे को मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला की उम्र 35 साल है जबकि बच्चे की उम्र 9 साल है। जबकि एक घायल को प्राथमिक उपचार दिया गया है।
सूचना मिलते ही नादौन पुलिस मौके पर पहुंची जांच शुरू कर दी गई है।