शिक्षा
खुशखबरी : प्राइवेट मेडिकल कालेजों की आधी सीटों पर सरकारी जितनी फीस
नई दिल्ली। मेडिकल की पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों के लिए अच्छी खबर है। अब प्राइवेट कालेजों में भी सरकारी फीस के बराबर में ही पढ़ाई हो सकेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया है कि देश के प्राइवेट मेडिकल कालेजों में आधी सीटों पर सरकारी मेडिकल कालेज के बराबर ही फीस लगेगी। गौरतलब है कि यूक्रेन से लौट आए छात्रों से मुलाकात के वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सरकार इस बात को लेकर जरूर कुछ करेगी। इससे उन छात्रों को बहुत मिल सकेगी जो प्राइवेट कालेजों में फीस अधिक होने के कारण पढ़ाई नहीं कर पाते थे।