बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
मंत्री राजेंद्र गर्ग ने घूमारवीं के त्यूण- पल्सोटी व कोठी क्षेत्र की महिलाओं और बच्चों के साथ मनाया रक्षाबंधन
बिलासपुर। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री राजेंद्र गर्ग ने रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र घूमारवीं के त्यूण- पल्सोटी -हारकुकार व कोठी क्षेत्र का दौरा किया और इन क्षेत्रों की ग्रामीण महिलाओं और बच्चों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन का यह पावन पवित्र त्यौहार भाई-बहन के प्रेम का त्योहार है साथ ही यह पर्व हमारी राष्ट्रीय एकता का प्रतीक भी है आज देश में बहने अपने भाईयों को बड़ी ही खुशी व चाव के साथ रक्षा सूत्र बांधती हैं और भाई अपनी की बहनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेते हैं। वहीं देश की एकता और अखंडता का सूत्र भी आज के दिन बांधा जाता है।

इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के प्रसिद्ध संतोषी माता मंदिर में माथा टेका और मां का आशीर्वाद ग्रहण किया। उन्होंने भगवान से विनती करते हुए कहा कि देश में सभी भाई-बहन बंधुत्व, एकता के भाव से एकजुट रहें और हमारे देश की एकता, अखंडता व सुरक्षा के लिए हम सभी एक रहें और हमारा समाज स्वस्थ और सुखी रहे,समाज में शांति

व खुशहाली रहे और कोविड-19 महामारी से भी हमारा समाज सुरक्षात्मक उपायों का प्रयोग करते हुए निडर होकर सामना करे। उन्होंने प्रदेश वासियों को रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय निवासियों की बिजली पानी सड़क सहित अन्य समस्याओं को भी सुना और उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।इस दौरान मंडल महामंत्री राजेश शर्मा भी उपस्थित रहे।