खुशखबरीः 3479 पदों पर भर्ती, हिमाचल के उम्मीदवार भी कर सकते हैं आवेदन, देखें ब्योरा
हिमाचल व देश के कई राज्यों में शिक्षकों की भर्तियों के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट https://tribal.nic.in/ के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ये भर्तियां एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में रिक्त पड़े पदों पर की जाएगी। जारी की लगई नोटिफिकेशन के अनुसार शिक्षकों के कुल 3479 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
आवेदक जरुर पढ़ें नोटिफिकेशन
इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आईसीजी की ओर से जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार की गलती या फिर कमी पाए जानें पर उसे रद्द भी किया जा सकता हैं।
योग्यताः-
1.प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल के लिए: मास्टर डिग्री, बी.एड या समकक्ष डिग्री, अनुभव के साथ हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में शिक्षण में अनुभव होना चाहिए।
2.पीजीटी के लिए: पोस्टट ग्रेजुएशन, अनुभव के साथ हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में शिक्षण में अनुभव, बी.एड।
3.टीजीटी के लिए: एसटीईटी/सीटीईटी के साथ बी.एड या समकक्ष, अनुभव के साथ हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में शिक्षण में अनुभव होना चाहिए।
आयु सीमा
प्रिंसिपल के लिए: 50 वर्ष से अधिक नहीं
वाइस प्रिंसिपल के लिए: 45 वर्ष
पीजीटी के लिए: 40 वर्ष
टीजीटी के लिए: 35 वर्ष तक
ऑनलाइन आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 1 अप्रैल 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 31 अप्रैल 2021 (30-04-2021 से 31-05-2021 तक आवेदन की तिथि बढाई गई)।
आवेदन करने व अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट https://nta.nic.in/ पर संपर्क कर सकते हैं।