अच्छी खबर : इस प्रशिक्षण केंद्र में किसानों-बागबानों को मिलेगी प्रशिक्षण की बेहतर सुविधा
धर्मपुर। जलशक्ति, बागवानी, राजस्व एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में किसानों-बागवानों को मशरूम खेती से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण की बेहतर सुविधा विकसित करने की दिशा में काम किया जा रहा है। धर्मपुर के सिद्धपुर में 15 करोड़ रुपये की लागत से मशरूम प्रशिक्षण केंद्र बनाया जा रहा है। इसमें प्रदेश भर के किसानों-बागबानों को प्रशिक्षण की बेहतर सुविधा मिलेगी। उन्हें मशरूम उत्पादन की व्यवहारिक जानकारी दी जाएगी, ताकि वह अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर मशरूम की खेती कर सकें।
वे धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत विभिन्न गांवों में जनसमस्याएं सुनते हुए लोगों से मुखातिब थे। इसके अलावा जलशक्ति मंत्री ने धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के बरोटी में 2.71 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले जलशक्ति विभाग के निरीक्षण कुटीर व मुख्यमंत्री लोक भवन का भूमिपूजन किया। उन्होंने धर्मपुर के चलाल, रियूर, डीडणू, बारल, बरोटी, लवणपुर, हरनेडा, रखेडा, सापडा तथा गंत्रैलू गांवों में जनसमस्याएं सुनीं व अधिकतर समस्याओं का मौके पर निपटारा किया।
कोरोना प्रोटोकॉल का करें पालन
महेंद्र सिंह ठाकुर ने इस अवसर पर लोगों से कोविड 19 प्रोटोकॉल का पूरा पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर प्रदेश व केन्द्र सरकार द्वारा समय-समय पर दिए जा रहे दिशा निर्देशों का पालन करें।
महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप से विश्व के कई देशों समेत भारत के लगभग दस राज्यों में कोरोना वायरस के संक्रमण से स्थिति भंयकर-विकराल रूप धारण कर गई है । हिमाचल में भी पॉजिटिव मामले बढ रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि बचाव के लिए पूरी सावधानी व सतर्कता बरती जाए।
मुख्यमंत्री खुद रख रहे हालात पर नजर, जिलावार ले रहे कोरोना की स्थिति का जायजा
जलशक्ति मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर नियंत्रण के लिए खुद हालात पर नजर रख रहे हैं। मुख्यमंत्री कोरोना की स्थिति का जायजा लेने के जिलों का दौरा कर स्थिति में सुधार के लिए मौके पर जरूरी दिशा निर्देश दे रहे हैं ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके और अनमोल जीवन बचाए जा सकें ।
प्रधानमंत्री के सुझाए तीन मुख्य उपायों को आदत बनाएं
महेंद्र सिंह ठाकुर ने लोगों से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोरोना से बचाव को लेकर सुझाए तीन मुख्य उपायों मास्क लगाना, आपस में दो गज दूरी रखना और हाथों को साफ करते रहना, इन उपायों को आदत बनाने का आग्रह किया ।
उन्होंने पंचायती राज संस्थानों के पदाधिकारियों से संक्रमित लोगों की मदद करने तथा जन जागरूकता में सहयोग का आग्रह किया।
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से भी आग्रह किया कि वे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा के निर्देशानुसार कोरोना महामारी में आमजनों की मदद करने तथा उन्हें बचाव को लेकर जागरूक करने का काम करें।
करोड़ों के विकास काम
महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि 122 करोड़ की कमलाह-मंडप पेयजल योजना और 104 करोड़ की बरोटी-मंडप-जोडण जल सिंचाई योजना खालों क्षेत्र की दस पंचायतों के लिए वरदान सिद्ध होगी ।
उन्होंने बताया कि बरोटी में 22 लाख रुपये की लागत से रावमा स्कूल का साईंस भवन बन रहा है। इसके अलावा स्कूल के स्टेडियम बनाया जा रहा है। वे बरोटी में आईटीआई खोलने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने लोगों से आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी तथा स्वास्थ्य उपकेन्द्र के लिए जमीन उपलब्ध करवाने को कहा, ताकि इनके नए भवनों का निर्माण किया जा सके। उन्होंने महिला मंडल सापडी को 25 हजार रुपये देने की घोषणा की। हरनेडा में महिला मंडल भवन बनवाने का आश्वासन दिया। रियूर में एक बीमारी ग्रसित महिला को उपचार के लिए अपनी ओर से 20 हजार रुपये दिए।
इसके अलावा जलशक्ति मंत्री ने कांडापतन में विभिन्न विकास कार्यों जायजा लिया। उन्होंने धर्मपुर में 100 बिस्तरों के सिविल अस्पताल के निर्माण कार्य की प्रगति भी जायजा लिया। उन्होंने सिद्धपुर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया ।इस अवसर पर ग्राम पंचायत बरोटी प्रधान उमेश ठाकुर, जिला परिषद सदस्य जगदीश ठाकुर, बीडीसी सदस्य रूप सिंह सहित पंचायती राज संस्थानों के पदाधिकारी व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।