बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
अच्छी खबर:कोरोनामुक्त हुआ जिला हमीरपुर
हमीरपुर। जिला हमीरपुर कोरोनामुक्त हो गया है। इस समय जिला में कोरोना संंक्रमण का कोई भी एक्टिव केस नहीं बचा है।उपायुक्त देवाश्वेता बनिक ने इसके लिए सभी जिलावासियों को बधाई देते हुए कहा कि सरकार के दिशा-निर्देशों, स्वास्थ्य विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों तथा सभी जिलावासियों के सहयोग से हमीरपुर जिला ने यह कामयाबी हासिल की है। उपायुक्त ने कहा कि सरकार की ओर से समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए जहां सभी अधिकारियों, चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मचारियों और अन्य कर्मचारियों ने एक टीम की तरह कार्य किया, वहीं सभी जिलावासियों ने भी कोविड-19 से संबंधित नियमों एवं सावधानियों का पालन करके भरपूर सहयोग किया। उपायुक्त ने जिला प्रशासन की ओर से सभी का धन्यवाद किया है।