बिलासपुर गर्ल्ज स्कूल की छात्राएं भोपाल में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में दिखाएंगी दमखम

बिलासपुर। बिलासपुर गर्ल्ज स्कूल की छात्राएं भोपाल में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय समूह नृत्य प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगी। इस सन्दर्भ में स्कूल के प्रिन्सीपल मनोज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल्लू में आयोजित हुई 63वीं राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में दो पुरस्कार हासिल कर बेटियों ने मान बढाया है। कुल्लू में जीती हुई दो ट्रॉफियां उन्हें सौंपी। स्कूल की छात्राओं ने संगीत प्रवक्ता अनूप शर्मा के मार्गदर्शन में समूह नृत्य प्रतियोगिता में पहला और वाद्य यंत्र प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
स्कूल पहुंची विजेता छात्राओं का स्कूल प्रधानाचार्य मनोज शर्मा की अगुवाई में भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने सभी विजेता छात्रों को बधाई दी। विजेता छात्राओं में आयशा, नीलाक्षी, पलक, तानिया, रिया, प्रिया, प्रीति, शिक्षा, अनवी, आंचल, सानिया, मधु, गोरिका, स्नेह किरण, मन्नत, निधि, आरुषि और ततीक्षा आदि शामिल रहीं। बता दें कि संगीत प्रवक्ता अनूप शर्मा के मार्गदर्शन में जिला बिलासपुर पहले भी जिला और राज्य स्तर पर जीत का परचम लहरा चुका है। शास्त्रीय संगीत और गायन के क्षेत्र में उनके कई शिष्यों ने कामयाबी हासिल की है।