सिरमौर। ग्राम पंचायत टिक्कर में नवयुवक मंडल बड़गला द्वारा आयोजित खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में गिरीपुल टीम कबड्डी में रही विजेता।
नेहरू युवा केंद्र नहान के सौजन्य से ग्राम पंचायत टिक्कर में नवयुवक मंडल बड़गला द्वारा आयोजित खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ पंचायत प्रधान श्रीमती संध्या धीमान व बीडीसी सदस्य संजीव शर्मा वह नेहरू युवा केंद्र नहान से कोऑर्डिनेटर अनिल डोगरा द्वारा विधिवत रूप से किया गया। इस खंड स्तरीय प्रतियोगिता में कबड्डी में 15 टीमों ने भाग लिया। जिसमें गिरीपुल टीम विजेता व टोड़ निवाड़ टीम उपविजेता रही। इस अवसर पर ऊंची कूद में सूरज प्रथम, प्रवीण ने दुसरा स्थान लंबी कूद में रजनीश प्रथम व सूरज ने दूसरा ,व 100 मीटर दौड़ में रजनीश प्रथम, लोकेश ने दूसरा स्थान व सूरज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर ब्लॉक लेवल पर अच्छा कार्य करने के लिए नेहरू युवा केंद्र नहान के सौजन्य से को ऑर्डिनेटर श्री अनिल डोगरा व लेखाकार सुरेंद्र शर्मा ने क्लब को स्पोर्ट्स किट भी प्रदान की गई, जिसमें बड़गला ,गडोल,मयोग,शिलीसेर, क्लब को प्रदान की गई। इस खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि लोकप्रिय विधायिका श्रीमती रीना कश्यप व डी डी सी सदस्य सतीश ठाकुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्रीमती रीना कश्यप व सतीश ठाकुर द्वारा कबड्डी में विजेता टीम को 11000 व ट्रॉफी व उपविजेता टीम को 5100 व ट्रॉफी देखकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर रीना कश्यप द्वारा नव युवा मंडल बड़गला को खेल मैदान के लिए 100000 कि सहायक धनराशि देने की घोषणा व बीडीसी सदस्य संजीव शर्मा ने 60000 कि सहायक धनराशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर युवा मंडल के प्रधान दिनेश ठाकुर, लोकेश,भरत सिंह, प्रेमदास, लोकेश, अशोक, सचिन, शीतल, प्रेमपाल, विरेंदर, मदन, सदस्य उपस्थित रहे।