घुमारवीं की बेटी NDTV एंकर आरजु साई बनी नेहा मानव सोसायटी की ब्रांड एम्बेसडर
घुमारवीं। (विनोद चड्ढा). आज हम बात कर रहे हैं बिलासपुर जिला के घुमारवीं क्षेत्र के निहारी गांव की उस बेटी की जिसने बहुत कम समय मे एक ऐसा नाम कमा लिया है जो आज पूरे हिमाचल के लिए गर्व की बात है। आरजु साई भारत वर्ष के प्रसिद्ध एन डी टीवी की प्रमुख एंकर है। मानवता की सेवा में समर्पित ‘नेहा मानव सेवा सोसायटी’ की ब्रांड एम्बेसडर बन कर आरजू साई ने मानवता की सेवा के लिये अपने हाथ बढ़ाये हैं जो बिलासपुर जिला के साथ साथ पूरे हिमाचल के लिए एक गर्व की बात है। आपको बता दें कि जिला बिलासपुर के घुमारवीं से संचालित नेहा मानव सेवा सोसायटी एक ऐसी संस्था बन गई है जो कि जरूरत मंद लोगो की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहती है । सोसाइटी द्वारा विभिन्न सामाजिक जरूरतों के अनुसार 24 सेवा प्रकल्प चले हुये हैं। नेहा मानव सेवा सोसायटी के संस्थापक एवम् सचिव पवन बरुर ने बताया कि घुमारवीं तहसील के निहारी गाँव की आरजु साई एक साधारण परिवार से निकल कर प्रसिद्ध एन डी टीवी की एंकर होने के मुकाम तक पहुंची है। इनके पिता हंसराज बस चालक हैं तथा माता एक गृहणी है। आरजू साई “नेहा रक्तदान अभियान” को आगे बढ़ाने में सहयोग करती आई है। आपको बता दे कि कोरोना के समय जब हॉस्पिटल में खून की कमी हो गई थी तब नेहा मानव सोसायटी ने नेहा जयंती के उपलक्ष्य पर 28 मई 2020 को “नेहा रक्तदान अभियान” शुरु किया था। उन्होने बताया कि संस्था अपना 10 वाँ रक्तदान शिवर घुमारवीं क्ष्रेत्र की ग्राम पंचायत मोरसिंघी के शिव शक्ति धाम मोरसिंघी में 22 जनवरी 2023 (रविवार) को लगाने जा रही है । इस शिवर के लिए नेहा मानव सेवा सोसायटी की ब्रांड एम्बेसडर आरजु साई ने सोशल मीडिया पर लोगो से ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है और हर स्वस्थ इंसान का दायित्व भी है। आपका रक्त कई लोगों की जिंदगियां बचा सकता है ।पवन बरूर ने यह भी बताया कि नेहा मानव सेवा सोसाइटी अपने द्वितीय वार्षिक सम्मेलन (28 मई 2023) में आरजु साई को “समाज रत्न पुरस्कार -2023” से सम्मानित करेगी।