ब्रिगेडियर खुशाल सिंह, बलदेव ठाकुर, नीलम सरैइक और रतनपाल मैदान में
भाजपा ने उपचुनाव के लिए घोषित किए उम्मीदवार, परिवारवार पर चोट
शिमला। हिमाचल में होने वाले चार सीटों के उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। मंडी संसदीय सीट समेत तीन विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे उपचुनाव के लिए भाजपा संसदीय बोर्ड ने टिकट आवंटन पर बुधवार देर रात तक दिल्ली में हुए मंथन के बाद सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। भाजपा ने हिमाचल में उपचुनाव के लिए लंबे मंथन के बाद आखिर टिकटों को फाइनल कर ही दिया। दिल्ली मे पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक में मंडी संसदीय क्षेत्र से ब्रिगेडियर खुशहाल को प्रत्याशी बनाया है। वह कारगिल युद्ध के दौरान 18 ग्रेनेडियर्स के कमांडिंग ऑफिसर थे। 1999 में टाइगर हिल से पाकिस्तान को खदेड़ने वाली यूनिट का यह भी एक हिस्सा थी। पार्टी ने इन्हें प्रत्याशी बना कर मंडी व कुल्लू दोनों ही जिलों में सेंधमारी करते हुए पूर्व सैनिकों की वोटों को भी निशाना बनाने की कोशिश की है। यहां से कई प्रत्याशियों के नाम चल रहे थे, लेेकिन पार्टी ने अंत में इन पर ही विश्वास जताया। इसी तरह से पार्टी ने फतेहपुर से भी बाहरी के विरोध के खत्म करते हुए बलदेव ठाकुर को प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारा है। जुब्बल-कोटखाई में पार्टी ने परिवारवाद को बढ़ावा न देने का संदेश दिया है।
मंडी से कारगिल युद्ध के हीरो ब्रिगेडियर खुशाल सिंह, अर्की विधानसभा सीट से रतनपाल का नाम तय हुआ है। फतेहपुर से बलदेव ठाकुर और जुब्बल-कोटखाई से पूर्व जिला परिषद सदस्य नीलम सरैइक के नाम पर मुहर लगी है। ये दोनों नए चेहरे हैं।
हिमाचल प्रदेश में एक संसदीय क्षेत्र सहित तीन विधानसभा क्षेत्रों में होने जा रहे उपचुनाव के लिए गुरुवार से नवरात्र शुरू होते ही नामांकन प्रक्रिया रफ्तार पकड़ेगी। मंडी संसदीय सीट से प्रतिभा सिंह 8 अक्तूबर को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। चुनाव आयोग की अधिसूचना के अनुसार एक अक्तूबर से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हुई थी, लेकिन 6 अक्तूबर तक श्राद्ध होने के चलते किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया। गुरुवार से मंडी संसदीय क्षेत्र, अर्की, जुब्बल-कोटखाई और फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में नामांकन दाखिल होना शुरू होंगे। 8 अक्तूबर नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है।