किन्नौर की 6 लड़कियों का एशियन चैंपियनशिप के ट्रायल के लिए चयन
किन्नौर। उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने लवली यूनिवर्सिटी जालंधर में आयोजित अंतर विश्वविद्यालय महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता में लड़कियों द्वारा पदक जितने पर बधाई दी तथा कहा कि इस से प्रदेश सहित जिला का नाम रोशन हुआ है। यह आयोजन 16 दिसंबर 2021 से 24 दिसंबर 2021 तक हुआ I प्रतियोगिता में विनाकशी ने 57 kg भार वर्ग में रजत पदक हासिल किया। इसके अतिरिक्त माया कुमारी एवम दीपिका ने भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया I JSW परियोजना प्रमुख कौशिक मौलिक एवम सी एस आर प्रमुख दीपक डेविड ने रजत पदक जीतने पर विनाकशी एवम उसके प्रशिक्षक ओपिंदर सिंह को बधाई दी। उल्लेखनीय है कि किन्नौर जिला से 6 लड़कियों का चयन एशियन चैंपियनशिप के ट्रायल के लिए हुआ है जो कि तीन जनवरी 2022 से रोहतक में आयोजित होगा, जिसमें स्नेहा कुमारी (66 kg), दीपिका (63kg), विनाकशी (57kg), ऋतु (52kg), कशिश (48kg) और सपना थापा (54 kg) अपना जौहर दिखायेंगी।