बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

Ghumarwin: विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को घर द्वार उपलब्ध कराया जाएगा रोजगार धर्माणी

घुमारवीं (विनोद चड्ढा) । विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को घर द्वार उपलब्ध कराया जाएगा रोजगार यह बात घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश धर्माणी ने कसारु पंचायत के कठलग गांव में एक भारी जनसभा को संबोधित करते हुए कही उन्होंने कहा कि विधानसभा सभा क्षेत्र के युवाओं को घर द्वार रोजगार देने के लिए विधानसभा क्षेत्र में तीन जगह औद्योगिक क्षेत्र बनाने के लिए प्रपोजल तैयार कर भेज दी गई है जो कि बहुत जल्दी मंजूर होने वाली है भदरोग में 40विघा हटवाड मे100 विघा तथा जाहडी चैहडी में लगभग 250विघा भूमि चिन्हित की गई है जिससे कि बेरोजगार युवाओं को घर के नजदीक ही रोजगार मिल सके।





उन्होंने कहा कि पानी की समस्या को भी दूर करने के लिए विधानसभा क्षेत्र को 5 जोनों में बांटकर 5 बड़ी योजनाएं जल्दी ही बनाई जा रही हैं ताकि हर गांव तक पीने का पानी अच्छी गुणवत्ता तथा सुचारू रूप से पहुंचाया जाएगा
उन्होंने कहा कि मैं चुनाव से पहले हर घर में गया तो मैंने यह महसूस किया कि अगर हमारे घर सड़क से नहीं जुड़े हैं तो हमें बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है इसलिए मेरा लक्ष्य यह रहेगा कि विधानसभा क्षेत्र के हर गांव को सड़क के साथ जोड़ा जाएगा और संपर्क सड़कों का निर्माण किया जाएगा।उन्होंने हिमाचल दिवस की 76वी वर्षगांठ पर लोगों को बधाई भी दी और हिमाचल प्रदेश में 76 वर्षों में अभूतपूर्व विकास किया है जिसमें सभी क्षेत्र के लोगों के जीवन में सुख समृद्धि आई है जिस तरह स्थानीय लोगों ने धर्माणी का बड़ी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया उन्होंने उनका अभिनंदन स्वीकार करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी आपने हमें दी है उसे बड़ी ईमानदारी लगन और मेहनत के साथ पूरा करेंगे तथा किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार सहन नहीं किया जाएगा तथा बिना किसी भेदभाव के विधानसभा का विकास किया जाएगा




इस अवसर पर कशारु पंचायत प्रधान अंजना देवी उप प्रधान अमरजीत कांग्रेस कमेटी के प्रधान कृष्ण सेन बूथ प्रधान दीनानाथ राकेश महाजन मोल राज राव तरसेम पटियाल अमरजीत सेन सोमदत्त और बीडीसी सदस्य रक्षा देवी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button