सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल

उचित मूल्य की दुकानों से राशन की जांच परख कर लेंः हमलाल

ऊना । खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, विभाग .द्वारा उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत अनुदानित दरों पर खाद्यान्न वितरित किए जाते हैं। इस बारे जानकारी देते हुए जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामला, ऊना विजय सिंह हमलाल ने जिला के उपभोक्ताओं का आहवान किया है कि बरसात के मौसम के चलते उचित मूल्य की दुकान से राशन लेते समय राशन की ठीक से जांच परख कर लें और यदि ऐसा प्रतीत होता है कि राशन मानवीय प्रयोग योग्य नहीं है तो संबंधित उचित मूल्य की दुकान से राशन मौके पर ही बदलवा लें।



उन्होंने कहा कि यदि उचित मूल्य की दुकान धारक राशन को बदलने के लिए आनाकानी या मना करता है, तो उसकी सूचना तुरंत संबंधित खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक को दें। जिला के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षकों को दूरभाष नंबरों खंड हरोली के लिए 86279-08080, खण्ड गगरेट के लिए 98164-31183, खंड अंब के लिए 94187-10390, खण्ड बंगाणा के लिए 86289-82747 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि यदि उपभोक्ता की शिकायत का समाधान नहीं होता है तो  डीएफएससी के दूरभाष नंबर 88946-00139 पर संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button