शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
लारजी डैम से सिल्ट निकालने को खोले जाएंगे गेट 25 तथा 26 जून को नदी किनारे न जाएं लोग

मंडी। लारजी जल विद्युत परियोजना प्रबंधन द्वारा 25 जून सुबह 6 बजे से 26 जून प्रातः 6 बजे तक डैम में जमा सिल्ट की निकासी करने के लिए डैम के सभी गेट खोले जा रहे हैं। यह जानकारी राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड थलौट के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता अजय ठाकुर ने देते हुए लोगों से आग्रह किया है कि इस दौरान लारजी बांध से लेकर पंडोह बांध तक ब्यास नदी के किनारे कोई भी व्यक्ति नहीं जाए तथा पशुओं को भी नदी के किनारे नहीं छोड़ा जाए ताकि किसी तरह का जान व माल का नुक्सान नहीं हो सके। उन्होंने बताया की इस दौरान लारजी पॉवर स्टेशन विद्युत् गृह में उत्पादन भी पूरी तरह बंद रहेगा । इस कार्य को सफलता पूर्वक करने हेतु नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा तथा सायरन और प्रचार वाहन के माध्यम से लोगों को सूचित किया जाएगा।