शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
पंडोह डैम से सिल्ट निकालने को खोले गए गेट
मंडी। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्वनी कुमार ने बताया कि बीबीएमबी प्रबंधन द्वारा भारी वर्षा के कारण पंडोह डैम में जमा सिल्ट व कचरा की निकासी के लिए 11 जुलाई सायं 6 बजे गेेट खोल दिए गए हैं। गेट 12 जुलाई दोपहर 3 बजे तक खुले रहेंगे। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि इस दौरान ब्यास नदी में पानी बढ़ने के कारण पंडोह डैम से आगे नदी के किनारे कोई भी व्यक्ति न जाए ताकि किसी तरह का जान व माल का नुकसान न हो । उन्होंने बताया कि किसी भी आपदा की स्थिति में जिला आपदा नियंत्रण कक्ष, मंडी के टोल फ्री नम्बर 1077 या 01905-226201, 202,203 तथा 204 पर सम्पर्क कर सकते हैं ।