नंगल में गैस रिसाव, छात्रों और शिक्षकों की तबीयत बिगड़ी
नंगल। रोपड़ के नंगल में गुरुवार सुबह एक औद्योगिक यूनिट में गैस रिसाव होने से सेंट सोल्जर स्कूल डिवाइन पब्लिक स्कूल के 32 बच्चों और आठ शिक्षकों की हालत बिगड़ गई। सांस की तकलीफ बढ़ने पर सभी को स्थानीय सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से एक बच्ची की हालत गंभीर होने पर उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, स्कूल के पास ही दो बड़ी औद्योगिक इकाइयां हैं। हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि रिसाव कहां से हुआ।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस के अलावा रोपड़ की डीसी प्रीति यादव और एसएसपी विवेकशील सोनी समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। एहतियात के तौर पर पूरे एरिया को सील कर दिया गया। सेहत महकमे की कई टीमें एंबुलेंस के साथ मौके पर तैनात कर दी गईं। कहा जा रहा है कि जिस जगह गैस लीक हुई, वहां 300 से 400 लोग हर समय मौजूद रहते हैं। सरकार की ओर से कारणों की जांच कराई जा रही है।