बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
गरने दा गलू-कुठेड़ा मार्ग 19 तक बंद रहेगा
हमीरपुर। मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के चलते गरने दा गलू-कुठेड़ा सडक़ पर वाहनों की आवाजाही 19 दिसंबर तक बंद रहेगी। जिलाधीश देवाश्वेता बनिक ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण कार्य को अतिशीघ्र पूरा करने के लिए इस सडक़ पर वाहनों की आवाजाही 19 दिसंबर तक बंद की गई है। इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक एनआईटी खसग्रां वाया मुठान सडक़ से आवाजाही कर सकते हैं।