बिलासपुर : गर्ग ने भुजवाणी में लोगों की समस्याओं को सुना, दिए निर्देश
बिलासपुर । खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं के गांव भुजवाणी में किरतपुर से नेरचौक फोरलेन सड़क से लोगों आ रही समस्याओं को सुना ।
इस अवसर पर गांव औहर, पल्थी तथा भुजवाणी के ग्रमीणों को फोरलेन की बजह से आ रही समस्याओं को मंत्री राजेन्द्र गर्ग , उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय , एसडीएम घुमारवीं राजीव ठाकुर के समक्ष रखा । जिसमे निकासी नालियों का निर्माण , सर्विस रोड का निर्माण , विजली की समस्याए , भूस्खलन तथा वावड़ी में बाहर का पानी चला जाना । मंत्री ने प्रशासन , विधुत तथा फोरलेन के अधिकारियों को फोरलेन से प्रभावित लोगों की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए ।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत औहर प्रधान प्रेमलता ठाकुर , उपप्रधान रणजीत सिंह बार्ड सदस्यों तथा गांव भुजवाणी के लोंगों ने मंत्री को पुष्पगुच्छ देकर पुल की स्वीकृति करवाने के लिए मंत्री का हार्दिक धन्यवाद किया ।
उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र के लोगों बेहतर सड़क सुविधा प्रदान करने के लिए गोविंद सागर झील पर भजवाणी पुल के निर्माण लिए 103 करोड़ रु की स्वीकृत करवाए जा चुके है इस पुल बन जाने से ग्राम पंचायत औहर के साथ जिला बिलासपुर की 40 ग्राम पंचायतों के लोग लाभविंत होंगे । यह पुल इस क्षेत्र के विकास के लिए अहम भूमिका अदा करेगा । उन्होंने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के उन्नयन, सुदृढ़ीकरण, सुधारीकरण तथा पुलों के निर्माण पर करोड़ों रुपए की धनराशि खर्च की जा रही है।ताकि लोगों को मूलभूत सुविधाएं घर द्वार पर मिल सके ।
इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता विद्युत मनोज पूरी, प्रेमलाल ,कश्मीर ,बालक राम , रणजीत सिंह ,वरिंदर कुमार ,प्रकाश चंद तथा ग्रामीण उपस्थित थे ।