बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
02 करोड़ 26 लाख से बनेगी गदेंडू- भब्बा सड़क : राजिन्द्र गर्ग
बिलासपुर । खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने ग्रामं पंचायत पटटा के कोटला गांव में लोगों की जन समस्यांए सुनी । इस अवसर पर उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन मानस की समस्याओं को दूर करने के लिए बच्चनबद्ध है और हर वर्ग के कल्याण व उत्थान हेतू अनेक प्रकार की कल्याणकारी योजनाए चलाई जा रही है जिनका लाभ उठाकर समाज का प्रत्येक व्यक्ति आज लाभांवित हो रहा है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोगों को बड़ी राहत देते हुए 60 यूनिट तक बिजली मुुफत कर दी है और 125 यूनिट खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को सिर्फ 1 रुपये प्रति यूनिट देने होंगे जबकि टयूबवेल द्वारा सिंचाई करने वाले किसानों और बागवानों की सुविधा के लिए सिर्फ 30 पैसे प्रति यूनिट कर दिया गया है।
उन्होने बताया कि प्रदेश के बुजुर्गों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए बिना किसी आय सीमा के सामाजिक सुरक्षा पेंशन की पात्रता आयु को पहले 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया था और इस वर्ष के बजट में 60 वर्ष किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश ने प्रधानमंत्री उज्जवला और गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत सभी परिवारों को अब तक 3 लाख 25 हजार से अधिक निःशुल्क घरेलू गैस कनेक्शन प्रदान करने सहित एक मुफ्त रिफिल भी प्रदान किया है और अब सरकार ने इन सभी उपभोक्ताओं को दो और निःशुल्क रिफिल देने को निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि जून 2022 तक हर घर को नल से शुद्ध जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की किल्लत के स्थाई समाधान के लिए जल जीवन मिशन के तहत 83 करोड़ खर्च किये जा रहे हैं उन्होने कहा कि 53 करोड़ की लागत से सतलुज से मल्यावर के पास से पानी उठाया जा रहा है और इस योजना को अगस्त माह तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक कदम उठा रही है। आईआरडीपी के परिवारों की बेटियों के लिए मुख्यमंत्री शगुन योजना से 31 हजार रूपये प्रदान किए जा रहे हैं।
उन्होने कहा कि हर गांव को सड़क सुविधा से जोडने को प्रयास किया जा रहा है। गदेंडू- भब्बा सड़क के निर्माण के लिए 02 करोड़ 26 लाख रूपये स्वीकृत किये गए हैं इस सड़क की निविदा कर दी गई है और जल्द ही इसका कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होने कहा कि बद्धाघाट कोटला सड़क के लिए भी धनराशी स्वीकृत कर दी गई है। स्नौर से पटटा सड़क वाया करयालग, नगरांव सड़क की मुरम्मत का लिए 60 लाख रूपये की लागत से किया जा रहा है। उन्होने कहा कि क्षेत्र की सभी खराब सड़को को ठीक कर दिया जाएगा। उन्होने क्षेत्र के डून व अप्पर धार गांव के लोगों की पेयजल की समस्या का 10 दिनो में समाधान करने के जल शक्ति विभाग को निर्देश दिए। उन्होने बच्चों को स्कूल आने जाने के समय पर बस सुविधा उपलब्ध करवाने को आश्वासन सहित महिला मण्डल भवन कोटला के निर्माण हेतू 3 लाख रूपये तथा गांव के मोक्षधाम के लिए 02 लाख रूपये देने की घोषणा की।
इस अवसर पर बीडीसी सदस्य घुमारवीं राम पाल राणा, पटा ग्राम पंचायत प्रधान रवि ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत वाड़ी मझेड़वां पंकज कुमार, उप प्रधान कृष्ण, प्रधान ग्राम पंचायत डून पुष्पा, उप प्रधान विवेक कुमार, मंदिर कमेटी प्रधान जोगिंदर पाल, अधिशाषी अभिंयता विद्युत मनोज पुरी, सहायक अभिंयता जल शक्ति विभाग यशपाल शर्मा, सहायक अभिंयता लोनिवि मनोहर लाल शर्मा, खण्ड़ विकास अधिकारी स्पर्श शर्मा तथा रघुवीर सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
उन्होने बताया कि प्रदेश के बुजुर्गों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए बिना किसी आय सीमा के सामाजिक सुरक्षा पेंशन की पात्रता आयु को पहले 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया था और इस वर्ष के बजट में 60 वर्ष किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश ने प्रधानमंत्री उज्जवला और गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत सभी परिवारों को अब तक 3 लाख 25 हजार से अधिक निःशुल्क घरेलू गैस कनेक्शन प्रदान करने सहित एक मुफ्त रिफिल भी प्रदान किया है और अब सरकार ने इन सभी उपभोक्ताओं को दो और निःशुल्क रिफिल देने को निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि जून 2022 तक हर घर को नल से शुद्ध जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की किल्लत के स्थाई समाधान के लिए जल जीवन मिशन के तहत 83 करोड़ खर्च किये जा रहे हैं उन्होने कहा कि 53 करोड़ की लागत से सतलुज से मल्यावर के पास से पानी उठाया जा रहा है और इस योजना को अगस्त माह तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक कदम उठा रही है। आईआरडीपी के परिवारों की बेटियों के लिए मुख्यमंत्री शगुन योजना से 31 हजार रूपये प्रदान किए जा रहे हैं।
उन्होने कहा कि हर गांव को सड़क सुविधा से जोडने को प्रयास किया जा रहा है। गदेंडू- भब्बा सड़क के निर्माण के लिए 02 करोड़ 26 लाख रूपये स्वीकृत किये गए हैं इस सड़क की निविदा कर दी गई है और जल्द ही इसका कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होने कहा कि बद्धाघाट कोटला सड़क के लिए भी धनराशी स्वीकृत कर दी गई है। स्नौर से पटटा सड़क वाया करयालग, नगरांव सड़क की मुरम्मत का लिए 60 लाख रूपये की लागत से किया जा रहा है। उन्होने कहा कि क्षेत्र की सभी खराब सड़को को ठीक कर दिया जाएगा। उन्होने क्षेत्र के डून व अप्पर धार गांव के लोगों की पेयजल की समस्या का 10 दिनो में समाधान करने के जल शक्ति विभाग को निर्देश दिए। उन्होने बच्चों को स्कूल आने जाने के समय पर बस सुविधा उपलब्ध करवाने को आश्वासन सहित महिला मण्डल भवन कोटला के निर्माण हेतू 3 लाख रूपये तथा गांव के मोक्षधाम के लिए 02 लाख रूपये देने की घोषणा की।
इस अवसर पर बीडीसी सदस्य घुमारवीं राम पाल राणा, पटा ग्राम पंचायत प्रधान रवि ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत वाड़ी मझेड़वां पंकज कुमार, उप प्रधान कृष्ण, प्रधान ग्राम पंचायत डून पुष्पा, उप प्रधान विवेक कुमार, मंदिर कमेटी प्रधान जोगिंदर पाल, अधिशाषी अभिंयता विद्युत मनोज पुरी, सहायक अभिंयता जल शक्ति विभाग यशपाल शर्मा, सहायक अभिंयता लोनिवि मनोहर लाल शर्मा, खण्ड़ विकास अधिकारी स्पर्श शर्मा तथा रघुवीर सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।