लड़की से पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर हथिया लिए गहने

रिवालसर। बल्ह थाना क्षेत्र के चुनाहन की नाबालिग द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से एक युवक से दोस्ती करना उसके परिवार वालों को महंगा पड़ गया। नाबालिग युवक के झांसे में आकर उसे अपने घर के सोने के गहने लुटा बैठी।
उसने अपने परिजनों के साथ थाना बल्ह में पुलिस की दी शिकायत में कहा है कि वह जमा एक की छात्रा है। इंस्टाग्राम के माध्यम से एक हिसेश माणिका नामक युवक की फे्रंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद हम दोनों की आपस मे चैट होने लगी तथा इस दौरान उसने अपने घर की सारी बातें उसके साथ शेयर कीं। इस दौरान शातिर युवक ने कहा कि वह जवाहर पार्क सुंदरनगर का रहने वाला है तथा इसके माता-पिता कनाडा में रहते है। वह आई फोन लेना चाहता है। इसलिए आप थोड़े दिनों के लिए अपने घर के गहने मुझे दे दो, पैसा आते ही में इन गहनों को जल्द लौटा दूंगा।
युवती शातिर की बातों में आ गई तथा गत 14 नवंबर को युवती ने अपनी माता की सोने की बालियों का एक जोड़ा उठा लिया और 16 नवंबर को युवती ने युवक को सोने के गहने सौंप दिए। उसके बाद युवक ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बदल दिया। परिजनों ने शातिर युवक को ढूंढ कर उनके सोने के गहने दिलाने की पुलिस से मांग की है।