Weather in Himachal: लाहौल स्पीति-कुल्लू की पहाड़ियों पर ताजा हिमपात, कई सड़के भी ठप

शिमला। हिमाचल प्रदेश में एक तरफ जहां बर्फबारी से होने से पर्यटक आनंद ले रहे है, तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश कई हिस्सों में पहली बर्फबारी से रास्ते बंद हो गए है। प्रदेश में मौसम के करवट बदलने के साथ ही पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया। बीते रोज मौसम ने एकाएक करवट बदली और लाहौल स्पीति सहित कुल्लू की पहाड़ियों पर ताजा हिमपात हुआ। इस दौरान रोहतांग दर्रा सहित मनाली की ऊंची चोटियों, कुंजुम दर्रा, बारालाचा पास, घेपन पीक और शिगरी ग्लेशियर, तंगलंगला में हल्की बर्फबारी हुई। उधर, मौसम विभाग ने प्रदेश में 5 जनवरी तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान लगाया है।
मैदानी जिलों में सुबह और शाम के समय धुंध का येलो अलर्ट
वहीं, मैदानी जिलों में सुबह और शाम के समय 4 जनवरी तक धुंध का येलो अलर्ट है। सोमवार शाम तक प्रदेश में 92 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप रहने की खबर है। उधर, मौसम विभाग ने प्रदेश में 5 जनवरी तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान लगाया है। जबकि मैदानी जिलों में सुबह और शाम के समय 4 जनवरी तक धुंध का येलो अलर्ट है। वहीं वहीं प्रदेश के ऊचांई वाले हिस्सों में 7 जनवरी से कुछ जगह बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है।
सड़कों पर बर्फ जमने से फिसलन बढ़ी…
जिला लाहौल स्पीति में बर्फबारी के बाद सड़कों पर बर्फ जमने से फिसलन बढ़ गई है। ‘उधर’ महिला मंडल ने रंगवे तोजिंग के समीप सड़कों पर मिट्टी डाली। ताकि बर्फ से बढ़ी फिसलन को कम किया जा सके।