बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

पंचायत प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण के दौरान बीडीओ बोले, इस योजना से मिलेगा मुफ्त इलाज

घुमारवीं (बिलासपुर)। खंड विकास अधिकारी घुमारवीं कार्यालय सभागार में वीरवार को खंड विकास अधिकारी घुमारवीं स्पर्श शर्मा की अध्यक्षता और पंचायत निरीक्षक विकास खंड घुमारवीं सुभाष कुमार की देख रेख में पंचायत प्रतिनिधियों के छः दिन के प्रशिक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से खंड स्वास्थ्य शिक्षक घुमारवीं सुरेश चन्देल ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। जिसमे आयुष्मान भारत, हिम केअर योजना, सहारा योजना, जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम, कोविड के बारे में पंचायत प्रतिनिधियों को विस्तार पूर्वक बताया गया। चन्देल ने बताया कि आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड और हिम केयर कार्ड में पांच लाख रुपये तक का किसी भी सरकारी अस्पताल और मान्यता प्राप्त निजी अस्पताल में भर्ती होने पर मुफ्त इलाज होता है इसलिए इन कार्ड को बनवाने के लिए लोगो को जागरूक करने की सलाह दी। चन्देल ने बताया कि यह कार्ड किसी भी लोकमित्र केन्द्र में बनाए जा सकते है। साथ मे उन्होंने नशे के दुष्प्रभावों के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया औऱ बच्चों तथा लोगो को नशे से बचाने की सलाह देने का आह्वान किया।

join whatsapp group
इस अवसर पर सेवानिवृत्त समाज शिक्षा एवं खंड योजना विकास अधिकारी चुनी लाल, और रवि शर्मा ने पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायती राज अधिनियम के तहत विभिन्न विकास योजनाओं ,न्यायिक व वितीय शक्तियों तथा मनरेगा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण शिविर मेंआठ पंचायत डंगार, लेहड़ी सरेल, दधोल, पड़यालग, कसारू , सेऊ, पट्टा, बाड़ी मझेडवां, के 76 पंचायत प्रधान उपप्रधान , पंचायत सदस्य उपस्थित थे।

banner

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button