बाबा हरदेव सिंह जी की स्मृति में लगाया निशुल्क नेत्र जांच शिविर
बिलासपुर। संत निरंकारी मिशन द्वारा बाबा हरदेव सिंह जी की स्मृति में संपूर्ण भारतवर्ष में 100 के करीब निरंकारी सत्संग भवनों में निशुल्क नेत्र जांच शिविरों का आयोजन किया गया जिसका समय प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रहा मरीजों की जांच यहां पर उपस्थित योग्य डॉक्टरों की अध्यक्षता में की गई इसके अतिरिक्त मोतियाबिंद से संबंधित रोगियों का ऑपरेशन सरकारी हॉस्पिटलों में
करवाया गया मिशन की ओर से जरूरतमंद मरीजों को दवाइयां एवं नजर के चश्मे भी दिए गे ताकि अधिक से अधिक संख्या में मरीज इसमें लाभान्वित हो सकें। जैसा की विधिवत ही है कि निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी के सानिध्य में संत निरंकारी मिशन में आध्यात्मिकता द्वारा विश्व को प्रेम दया करुणा एकत्व जैसे भावों से जोड़कर दीवार रहित संसार की परिकल्पना को सकार किया उन्होंने भक्तों को आध्यात्मिकता के साथ-साथ मानवता एवं प्रकृति की सेवा सेवा करते हुए अपने कर्तव्य को निभाने की प्रेरणा दी वर्तमान में इसी श्रृंखला को सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज निरंतर
आगे बढ़ा रहे हैं।
इसी महत्त्व की पूर्ति हेतु 23 फरवरी को यह नेत्र जांच शिविर लगाए गए
इसके अतिरिक्त करो ना काल में जब स्वस्थ भारत वर्ष के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो गई थी तब मिशन की ओर से वन 1-1 परियोजना के अंतर्गत 21 अगस्त 2021 को संपूर्ण भारतवर्ष में लगभग 350 स्थानों पर डेढ़ लाख के करीब वृक्ष रोपण किए गए और साथ ही इनकी देखभाल करने हेतु 3 वर्षों तक गोद लेकर उनके पालन पोषण का भी संकल्प लिया गया। इसी महा अभियान को आगे बढ़ाते हुए मिशन के सेवादारों द्वारा आज के दिन 50,000 वृक्ष और लगाए जाएंगे एवं उनकी निरंतर देखभाल भी की जाएगी ताकि प्रदूषण का स्तर कम किया जा सके एवं प्राणवायु अर्थात ऑक्सीजन का निर्माण अधिक से अधिक हो सके क्योंकि मनुष्य का जीवन जिस प्राण वायु पर आधारित है यह हमें इन वृक्षों के माध्यम द्वारा ही प्राप्त होती है।
संत निरंकारी मिशन द्वारा प्रतिवर्ष स्वच्छता एवं वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मानव कल्याण की भलाई के लिए बाबा हरदेव सिंह जी का यही दृष्टिकोण था कि प्रदूषण अंदर हो या बाहर दोनों ही हानिकारक हैं किंतु इस वर्ष कोरोना की विषम परिस्थिति के कारण मिशन की ओर से जहां जहां पर संत निरंकारी सत्संग भवन है केवल उन्हीं स्थानों पर एवं उनके आसपास के क्षेत्रों मैं स्वच्छता अभियान चलाया गया। उक्त जानकारी संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के सचिव आदरणीय श्री जोगिंदर सुखीजा .द्वारा दी गई इन सभी अभियानों का आयोजन कोविड-19 के दिशानिर्देशों की पालना करते हुए ही किया गया इसके अतिरिक्त जल संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण रखते हुए पालघर जिले के आदिवासी तलासरी क्षेत्र में सायवन गांव के घुलुम पाड़ा क्षेत्र में तृतीय सीमेंट नाला बांध (CNB) का निर्माण किया गया जिसका लोकार्पण बुधवार 23 फरवरी को जनरल सेक्टरी संत निरंकारी मंडल आदरणीय श्री सुखदेव सिंह के करकमलों द्वारा किया गया। इससे पूर्व भी दो सीमेंट नाला बांध (CNB)का निर्माण आदिवासी जनजातियों के कल्याण हेतु किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि संत निरंकारी मिशन सदैव ही मानव कल्याण के लिए अग्रणी रहा है जिनमें मुख्यतः स्वास्थ्य शिक्षा एवं स्वास्थ्य सशक्तिकरण के लिए सेवाएं की गई है। और यह सभी सेवाएं निरंतर जारी रहेंगी इसी कड़ी में जिला कुल्लू के गांधीनगर सत्संग भवन में भी सफाई अभियान का आयोजन किया गया सभी सेवादल के अधिकारियों व भक्तों ने निरंकारी मिशन के सत्संग भवन के आसपास सफाई अभियान व पौधारोपण किया गया।