घुमारवीं में एक अक्टूबर से शुरू होगा मुफ्त डॉक्टर, मुफ्त दवाई अभियान, मिलेंगी कई सुविधाएं
घुमारवीं। एक अक्टूबर से घुमारवीं में मुफ्त डॉक्टर मुफ्त दवाई अभियान शुरू किया जाएगा। जिसके लिए घुमारवीं की जनता को आरोग्य मित्र एप अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा । नवनीत गुलेरिया ने कहा कि घुमारवीं की जनता इस मोबाइल ऐप के माध्यम से चिकित्सीय सहायता के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों से संपर्क कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि इस बारे में सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया जाएगा तथा इस ऐप के माध्यम से 35 चिकित्सक पीड़ित लोगों को अपनी स्वैच्छिक सेवाएं देंगे ।ताकि कोरोना काल मे डॉक्टर व मरीज़ के बीच पैदा हुई दूरी को कम किया जा सके । नवनीत गुलेरिया ने कहा कि इसमें आईजीएमसी शिमला , पीजीआई चंडीगढ़ व दिल्ली के विभिन्न संस्थानों के डॉक्टर पीड़ित लोगों को परामर्श देंगे।
कोविड-19 काल में जरूरतमंदों , कोविड-19 संक्रमित व गरीब लोगों की मदद के लिए विशेष पहचान बना चुके हिमालयन वेलफेयर फाउंडेशन निदेशक नवनीत गुलेरिया ने घुमारवीं विश्राम गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि घुमारवीं में 2 माह से शुरू किया गया घर-घर काडा पहुंचाने का अभियान समाप्त कर दिया गया है। अब एक अक्टूबर से मुफ्त डॉक्टर , मुफ्त दवाई अभियान का शुभारंभ किया जाएगा नवनीत गुलेरिया ने कहा कि क्रोन काल में घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की 43 पंचायतों व एक नगर पंचायत सहित संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र के कुल 50 ,000 परिवारों के कुल ढाई लाख लोगों को निशुल्क काडा वितरित किया गया । उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश में तीसरी क्रोनर लहर आती है तो इसके लिए भी हिमालयन वेलफेयर फाउंडेशन ने पूरी तैयारी कर ली है तथा प्रत्येक पंचायत के आशा वर्कर ,पंचायत प्रतिनिधियों को आरोग्य किट मुहैया कराई जाएगी । जिसमें ऑक्सीमीटर , डिजिटल थर्मामीटर व अन्य उपयोगी दवाइयां उपलब्ध रहेंगी , ।इस अवसर पर हिमालइन वेलफेयर फाउंडेशन सदस्य अर्पित रतवाल , लेख राम चंदेल , रामचंद्र पटियाल , अमर सिंह,होशियार सिंह आदि उपस्थित रहे।