
कुल्लू। जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के बरशैणी में देर रात कार में सवार एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। गोली किसने चलाई और गोली कहां से आई इस बारे कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। युवक के शव का अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है और पुलिस की टीम भी मौके पर जाकर इस दुर्घटना की जांच में जुट गई है।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार घाटी के वरशैणी में बीती रात यह घटना पेश आई। जानकारी के अनुसार, बुधवार रात की यह घटना है। मणिकर्ण के वरशैणी के पास सेंट्रो कार में 4 दोस्त बैठे थे.l। इस दौरान कार के अगले शीशे को चीरते हुए पर गोली ड्राइविंग सीट पर बैठे युवक के गले में जा लगी। इस गोलीकांड में वरशैणी निवासी 21 वर्षीय योगेश की मौत हो गई है।
पुलिस के अनुसार, थाना कुल्लू के अंतर्गत समय बुधवार करीब 11:40 बजे रात की यह घटना है। बरशैणी में योगेश अपनी गाड़ी सेंट्रो में दोस्त जितेंद्र, अनिकेत और विनोद के साथ तोष से अपने घर बरशैणी आ रहे थे। बरशैनी में सरकारी राशन डिपो के पास पहुंचे तो अचानक गोली चलने की आवाज हुई। कार में सवार युवकों ने देखा कि योगेश के गले से खून निकल रहा था। वह उसे कुल्लू अस्पताल लेकर आए। लेकिन डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जांच की जा रही है कि गोली कहां से और किसने चलाई है। एएसपी कुल्लू सागर चंद्र ने बताया कि पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है और इस मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा।
बरशैणी में गोली लगने से युवक की मौत निंदनीय; प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग: अयान शर्मा
जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के बरशैणी में देर रात को कार सवार एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। इस घटना को लेकर

कुल्लू-मनाली के युवा नेता अयान शर्मा ने दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश जैसे शांतिप्रिय राज्य में इस प्रकार की घटनाएं होना निंदनीय है। मैं कुल्लू पुलिस से इन गुंडों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं जिन्होंने कल रात अपनी जान गंवाने वाले युवा लड़के को गोली मार दी थी। शर्मा ने कहा कि इस प्रकार की अपराधिक घटनाओं को युवाओं के बीच फैलने से पहले इसे रोकने की जरूरत है।