अपराध/हादसे
युवती से पुलिस ने 18000 मि.लीटर बरामद की, तफ्तीश जारी

मंडी। पुलिस ने एक युवती को अवैध शराब के साथ पकड़ा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि अभियोग संख्या 140/21 दिनांक 11.11.2021 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना वी.एस.एल.कलौनी सुन्दरनगर में स.उ.नि. महेन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी निहरी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ। पुलिस ने बताया कि दिनाँक 11.11.2021 को समय करीब 4.15 बजे जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ महेंद्र सिंह गश्त पर थे और निहरी बाजार में मौजूद थे तो गुप्त सूचना के आधार पर मीना कुमारी निवासी गांव हचाडी, डाकघर व तहसील निहरी जिला मण्डी के कब्जा से 18000 मि.लीटर देशी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत कर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।