बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

61 लाख रुपए की लागत से बणी पंडिता में उठाउ सिंचाई योजना का शिलान्यास

बिलासपुर। 10 लाख रुपए की लागत से मुहाल कोटलू के लिए नवनिर्मित कंक्रीट संपर्क मार्ग का उद्घाटन तथा लगभग  61 लाख रुपए की लागत से बनने वाली उठाऊ सिंचाई योजना बणी पंडिता का शिलान्यास करने के उपरांत कोटलू में जनसभा को संबोधित करते हुए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि इस योजना के तैयार होने पर क्षेत्र के बणी, पंडिता और उल्लेहा सहित इन 3 गांव के 150 परिवारों की 93.50 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि 4 करोड़ 56 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाली कुट-देहरा- हटवाड़ पेयजल योजना का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, जिसका शीघ्र ही लोकार्पण कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी योजना में जल जीवन मिशन के माध्यम से अब तक 500 परिवारों को पानी के कुनेक्शन दिए जा चुके हैं जबकि 310 अतिरिक्त कुनेक्शन देने का कार्य प्रगति पर है।

इस अवसर पर उन्होंने गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत पन्तेहड़ा,बंम,हटवाड़,हम्बोट तथा कोट आदि पांच पंचायतों की 39 पात्र महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस के कुनेक्शन वितरित किये। उन्होंने बताया कि गैस कुनैक्शन मिलने से महिलांओं को पांरम्पारिक चुल्हे के धूएं से राहत मिली है तथा  इससे महिलांओं को समय की भी बचत हो रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार  द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं।

उन्होने बताया कि प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत औहर, सपडी रहाईयां कि लिए 15 करोड़ रूपये की लागत से उठाऊ पेय जल योजना स्वीकृत की गई है जिससे क्षेत्र के लोगों की पेयजल समस्या दूर होगी। इस अवसर पर एससी मोर्चा के अध्यक्ष डी आर सौंखला  किसान मोर्चा के अध्यक्ष प्रकाश, जिला परिषद सदस्य मदन धीमान, पंचायती राज प्रकोष्ठ अध्यक्ष ब्रह्मदत शर्मा,मण्डल उपाध्यक्ष हेम राम शर्मा, एसटी मोर्चा के अध्यक्ष कैप्टन प्रताप राव, मण्डल महामंत्री राजेश सिंह ठाकुर, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक ब्रिजेन्द्र पठानिया, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण दीपक कपिल, जल शक्ति अधिशाषी अभियंता सतीश शर्मा प्रधान ग्राम पंचायत बंम मुनीष, उपप्रधान ग्राम पंचायत पन्तेहड़ा राकेश कुमार, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जमुना, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button