हिमाचल
Trending
वर्षों से चल रहा था प्रेम-प्रसंग, शादी तक नहीं पहुंची बात, दोनों ने खाया जहर; प्रेमी की मौत

मंडी। मंडी जिले के उपमंडल गोहर की ज्यूणी घाटी में बुधवार को एक युवक-युवती ने जहर निगल लिया। गोहर पुलिस के अनुसार युवक-युवती लंबे समय से एक-दूसरे से प्रेम करते थे लेकिन शादी करने के लिए परिजनों में सहमति नहीं बन पा रही थी।
बीती रात को ही युवक-युवती में कहासुनी हो गई जिसके चलते लड़की ने सुबह अपने घर में ही जहरीला पदार्थ निगल लिया। इसके बाद परिजन लड़की को अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उसकी जान बचा ली।
उधर, लड़की द्वारा जहर निगलने की बात पता चलने पर लड़के ने भी जहर निगल लिया। इसके बाद युवक को उसका दोस्त अस्पताल ले गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।