टिक्करी मिन्हासा में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करते लोक कलाकार
हमीरपुर । आम लोगों को भूकंप और अन्य आपदाओं से बचाव के प्रति जागरुक करने के लिए रविवार को जिला के पांचों उपमंडलों के विभिन्न स्थानों पर लोक कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक ”जूआरे“ का मंचन किया। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण हमीरपुर द्वारा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहयोग से आयोजित इन जागरुकता कार्यक्रमों में लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आपदा प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाया गया।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध त्रिवेणी कला मंच के लोक कलाकारों ने जिला मुख्यालय हमीरपुर के गांधी चौक पर नुक्कड़ नाटक ”जूआरे“ का मंचन करके लोगों को जागरुक किया। इसी प्रकार सुजानपुर की ग्राम पंचायत दाड़ला में भी विभाग से संबद्ध नटराज कला मंच ने, नादौन उपमंडल की ग्राम पंचायत जलाड़ी में साहिल म्यूजिकल गु्रप ने, भोरंज उपमंडल की ग्राम पंचायत टिक्करी मिन्हासा में जीवन म्यूजिकल ग्रुप और बड़सर उपमंडल के मुख्य धार्मिक स्थल दियोटसिद्ध में स्वस्तिक आर्ट एंड कल्चर सेंटर के लोक कलाकारों ने आपदा प्रबंधन का संदेश दिया।
इन जागरुकता कार्यक्रमों में लोक कलाकार निशांत गिल, राजीव जस्सल, जीवन कुमार, सुनील सोनी, सुरेंद्र ठाकुर, विक्की, अनीता, आयुषी, मनोज कुमार, प्रकाश चंद, सोनू कुमार, सौरभ, कुसुम, पप्पू, शुभम और अन्य लोक कलाकारों ने भाग लिया। ग्राम पंचायत दाड़ला में आयोजित कार्यक्रम में प्रधान रेखा देवी, उपप्रधान जगन कटोच, वार्ड सदस्य सीमा देवी, सरिता ठाकुर, देशराज, कृष्णी देवी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। इसी प्रकार अन्य स्थानों पर भी लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।