मंडी। मंडी के सुंदर नगर में जहरीली शराब से हुई लोगों की मौत मामले में एसआईटी ने 5 और गिरफ्तारियां की है। मामले में अब तक कुल 12 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। बता दें कि एसआइटी ने शराब की अवैध फैक्टरी चलाने वाले प्रवीण कुमार निवासी पनयाला गांव जिला हमीरपुर, दो कारीगर पुष्पेंद्र व सन्नी निवासी भवानीगढ़ी
अलीगढ़ उत्तर प्रदेश, फार्मूला देने वाला एके त्रिपाठी और स्पिरिट सप्लायर सागर सैनी निवासी बेहरा एनक्लेव पश्चिम विहार नई दिल्ली को गिरफ्तार किया है।आरोप है कि इन सभी ने शराब की अवैध फैक्टरी लगाकर उत्पादन शुरू कर दिया था। शराब में इथेनाल की जगह मिथेनाल मिला दिया, जिस कारण सात लोगों की मौत हो गई। वहीं रैकेट में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जांच कर रही है।