मुख्य डाकघर कुल्लू में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत खोला पहला महिला शक्ति केंद्र काउंटर
कुल्लू। मुख्य डाकघर कुल्लू में भारतीय डाक विभाग द्वारा संचालित नयी योजन राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत पहला महिला शक्ति केंद्र काउंटर खोला गया। जिसमें काउंटर पर स्वयं सहायता समूहों द्वारा हस्त निर्मित उत्पाद आम जनता के लिए उपलब्ध रहेगें जिसके लिए डाक विभाग ने अतिरिकत काउंटर स्थापित किया है। इस महिला शक्ति केंद्र काउंटर का उद्घाटन अतिरक्त उपायुक्त कुल्लू शिवम् प्रताप सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि डाक घरों में भारी आवाजाही रहती है। जिससे स्वयं सहायता समुहों के उत्पादों की बिक्री में बढोतरी होगी और महिला स्वयं सहायता समूहों में काम करने वाली महिलों के विकाश एवं उथान में एक नयी दिशा मिलेगी। इस अवसर पर प्रवर अधीक्षक डाकघर मंडी मंडल भवानी प्रसाद शर्मा ने राज्य ग्रामीण विकास मिशन तथा डाक विभाग के संयुक्त प्रयासों से कुल्लू में यह पहला महिला शक्ति केंद्र खोले जा रहे हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह के महिला शक्ति केंद्र काउंटर शिमला, हमीरपुर, मंडी व् धर्मशाला में खोले जअ चुके हैं तथा प्रदेश के सभी मुख्य डाकघरों में खोले जायेंगे। जैसे-जैसे उत्पादकों की मांग बढ़ती जाएगी वैसे हि अन्य डाकघरों में भी महिला शक्ति केंद्र खोले जायेंगे।
इन काउंटरों पर उत्पादों की बिक्री के बाद धनराशी सीधे स्वयं सहायता समूहों को चली जाएगी
स्वयं सहायता समूहों द्वारा हस्त निर्मित उत्पाद कुल्लू जिला के मुख्य डाकघर कुल्लू के परिसर में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे जिसके लिए एक अतिरिक्त काउंटर स्थापित किया गया है। उन्होने बताया कि डाकघरों में स्थापित महिला शक्ति केन्द्रों के काउंटर पर ग्रामीण विकास विभाग के तहत गठित स्वयं सहायता समूह अपने उत्पाद बेचने के लिए रख सकते हैं।
इन काउंटरों पर उत्पादों की बिक्री के बाद धनराशी सीधे स्वयं सहायता समूहों को चली जाएगी। कुल्लू में दस महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलायों ने भाग लिया तथा उपने उत्पाद महिला शक्ति केंद्र काउंटर पर बिक्री के लिए रखे। स्वयं सहायता समूहों की महिलों ने बताया कि महिलयों द्वारा तैयार किए गए परंपरागत खाद्य पदार्थ जैसे बड़ीया, सिरा, आचार, ऊनी कपड़े, शाल, पंचगव्य साबुन व गोबर से बने उत्पाद तथा हस्त निर्मित उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस तरह के काउंटर खुलने से स्थानीय उत्पादों को नई पहचान मिलेगी। कार्यक्रम में डाकघर कुल्लू और जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी एवं स्वयं सहायता समूह की महिलायों ने भाग लिया।