उत्तराखंडदेहरादून, उत्तरकाशी, बागेश्वर, टिहरी
उत्तराखंड में सार्वजनिक अवकाश की तिथि बदली, अब 28 नवंबर को बंद रहेंगे दफ्तर और स्कूल

उत्तराखंड । उत्तराखंड में सरकार ने कल 24 नवंबर को घोषित सार्वजनिक अवकाश में संशोधन किया है। अब ये अवकाश 28 नवंबर को होगा। इसके संबंध में अपर सचिव सुरेश चंद्र जोशी की ओर से आज आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसमें स्पष्ट किया गया है कि जिन सरकारी कार्यालयों में पांच दिवसीय सप्ताह लागू है, वहां ये सार्वजनिक अवकाश लागू नहीं होगा।
आदेश में कहा गया है कि श्री गुरु तेगबहादुर जी के शहीद दिवस 24 नवम्बर, 2022 (बृहस्पतिवार) के लिए घोषित सार्वजनिक अवकाश में नियमानुसार संशोधन किया गया है। इसके स्थान पर 28 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश होगा। इसके तहत प्रदेश के शासकीय, अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक प्रतिष्ठानों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है।