कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल
Trending

27 से 29 अप्रैल तक सकोह फायरिंग रेंज में होगा फायरिंग अभ्यास

धर्मशाला। द्वितीय भारतीय आरक्षित वाहिनी सकोह की बटट रेंज में 185 बटालियन सीमा सुरक्षा बल, माहौल, भोई जिला कांगड़ा के जवानों का वार्षिक फायरिंग अभ्यास 27 अप्रैल 29 अप्रैल, 2023 को प्रातः 8ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक करवाया जा रहा है।


यह जानकारी देते हुए समादेशक, द्वितीय भारतीय आरक्षित वाहिनी, सकोह, जिला कांगड़ा ने सम्बन्धित ग्राम पंचायतों से अनुरोध किया कि पंचायत के कार्यक्षेत्र में पड़ने वाले प्रत्येक व्यक्ति को इस बारे सूचित करें कि कोई भी व्यक्ति व मवेशी फायरिंग अभ्यास के समय के दौरान फायरिंग रेंज की तरफ न जाये ताकि हर प्रकार से जान व माल की पूर्णतया रक्षा की जा सके।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button