आशुतोष गर्गः पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अपात्र किसानों को लौटानी होगी राशि, कानूनी कार्रवाई के निर्देश
कुल्लू। उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा की जिला कुल्लू में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लगभग वर्तमान में 63,318 किसानों को राशि वितरित की जा रही है। उन्होंने कहा कि इन किसानों में से कुछ किसान आयकरदाता हैं तथा कुछ किसान इस योजना की शर्तों को पूरा नहीं करतेे हैं। इसकी पुष्टि पांच प्रतिशत फिजिकल वेरीफिकेशन से भी हुई है।
उन्होंने कहा कि जिला में अपात्र किसानों से लगभग 44 लाख रुपये की राशि की वसूली की जा चुकी है, जबकि 743 किसानों से लगभग उनासी लाख रुपए की राशि अभी वसूल की जानी शेष है। उपायुक्त ने सभी अपात्र किसानों से अपील की है की उनको जो विभाग द्वारा वसूली के नोटिस जारी किए गए हैं उसके अनुसार वे अपनी राशि संबंधित तहसीलदार के पास एक सप्ताह के भीतर जमा करवा दें। यदि वे देय राशि को जमा करवाने में असमर्थ रहते हैं तो उनका नाम व पता उनकी पंचायत तथा पटवारखाने में नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित किया जाएगा और नियमानुसार वसूली के लिए कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।