शिमला। हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के स्वास्थ्य को लेकर झूठी अफवाह फैलाने वालों को पुलिस ने चेतावनी दी है। डीजीपी ऑफिस शिमला से जारी एक बयान के अनुसार पुलिस ने ऐसे शरारती तत्वों को सूचित किया है। कि इस तरह के कृत्यों को तत्काल बंद किया जाए और यदि इस तरह की झूठी अफवाहों को फैलाना बंद नहीं हुआ, तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने बयान में बताया कि एक मामला संज्ञान में आया है, कि सोलन से संबंधित कुछ शरारती तत्वों द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह के स्वास्थ्य के संदर्भ में झूठी अफवाह फैलाई जा रहे हैं। जिस कारण पूरे राज्य में सनसनी का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि इस संदर्भ में यह अवगत कराया जाता है कि इस तरह की झूठी अफवाहों का फैलाना आपदा प्रबंधन अधिनियम ,एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों का घोर उल्लंघन है।इसलिए प्रदेश पुलिस ऐसे तत्वों को सूचित करती है कि इस तरह के कृत्यों को तत्काल बंद किया जाए। यदि फिर भी इस तरह की झूठी अफवाह फैलाना बंद नहीं किया गया, तो दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।