
कुल्लू। मैसर्ज क्विक स्टाफिंग सर्विस इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड बद्दी जिला सोलन ने पुरूष उम्मीदवारों के मशीन आप्रेटर के 100 पदों की अधिसूचना जारी की है। इसके लिये 18 से 40 साल आयु के उम्मीदवार 18 अप्रैल 2022 सायं 5 बजे तक अपना बायोडाटा जिला रोजगार अधिकारी
कुल्लू को भेज सकते हैं अथवा वाह्टसऐप नम्बर 7807236019 में भेज सकते हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा देवी ने कहा कि कार्य स्थल बद्दी रहेगा तथा शैक्षणिक योग्यता फिटर, इलेक्ट्रिशियन,
मैकेनिक मोटर वाहन, आटोमोबाईल, मैकेनिस्ट, टर्नर तथा वैल्डर में आई.टी.आई. अथवा मैकेनिकल, इलैक्ट्रिकल व आटोमोबाईल इंजिनियरिंग में बी.टैक/डिप्लोमा होना जरूरी है। आईटीआई धारकों को वेतन 11478 रुपये मासिक तथा बीटैक के लिये 12700 रुपये प्रदान किया जाएगा।अधिक जानकारी के लिये जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू के दूरभाष नम्बर 01902-222522 पर सम्पर्क किया जा सकता है।