सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
इस सप्ताह शनिवार व रविवार को भी खुलेंगी उचित मूल्य की दुकानें : डीसी
ऊना । सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य की दुकानें शनिवार 29 मई और रविवार 30 मई को भी खुलेंगी। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने बताया कि कोरोना कफ्र्यू के चलते उचित मूल्य की दुकानों को सोमवार से शुक्रवार प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक खोलने की अनुमति प्रदान की गई थी, लेकिन माह के अंतिम दिनों के चलते उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए इन्हें इस सप्ताह शनिवार व रविवार को भी खोलने का निर्णय लिया गया है।