कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूबिलासपुर, चंबा, हमीरपुरशिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिसोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
बिलासपुर : यहां खुलने वाली हैं उचित मूल्य की दुकानें, जल्द कीजिये आवेदन
बिलासपुर। जिला नियन्त्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले बिलासपुर ब्रिजेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अनुमोदनानुसार जिला बिलासपुर के विकासखण्ड घुमारवी की ग्राम पंचायत दावला के स्थान दाड़ी (वार्ड न0-2) व विकास खण्ड झण्डूता की ग्राम पंचायत नखलेडा के गांव लुरहाड-बजौरा (वार्ड न०-3). जिला बिलासपुर हि०प्र० में नई हिम सुविधा उचित मूल्य की दुकाने जनहित में खोली जानी प्रस्तावित है, जिसके लिए इच्छुक आवेदक अपना आवेदन https://emerginghimachal.hp. gov.in/backoffice/site/login पर पोर्टल के अनुसार समस्त आवश्यक दस्तावेजों की प्रतियां सहित, जिसमें दसवीं पास तथा उच्च शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र व सम्बन्धित चार्ड का प्रमाण पत्र जोकि सम्बन्धित ग्राम पंचायत सचिव द्वारा जारी किया गया हो. बी०पी०एल० / ओ०बी०सी०/ एस०सी०/ एस०टी० / भूतपूर्व सैनिक के पी०पी० ओ० / बेरोजगारी प्रमाण पत्र, आवेदक कर्ता का वर्तमान में परिवार का कोई भी सदस्य लोकसभा / विधानसभा / पंचायत संस्थानो, शहरी निकाय इत्यादि का प्रतिनिधि न होने का प्रमाण पत्र व साईट मैप के प्रमाण पत्रों की छायाप्रतियां तथा सार्वजनिक संस्थान / निकार्यों के पंजीकरण सम्बन्धित पूर्ण दस्तावेजों सहित दिनांक 08-08-2022 तक आवेदन अपलोड कर सकते हैं।
जबकि उचित मूल्य की दुकानों के आवंटन के लिए पहली प्राथमिकता सार्वजनिक संस्थान / निकायों को वरीयता क्रमशः ग्राम पंचायत, स्वयं सहायता समूह, सहकारी सभा तथा महिलाओं के समूह को दी जाएगी, दुसरी प्राथमिकता, कमशः एकल महिला / विधवा / शारीरिक विकलांग / भूतपूर्व सैनिक व शिक्षित बेरोजगार (जिनके घर से कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी पर नहीं है) जबकि हि०प्र० राज्य नागरिक आपूर्ति निगम को तीसरी प्राथमिकता दी जाएगी। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले बिलासपुर के कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।
जबकि उचित मूल्य की दुकानों के आवंटन के लिए पहली प्राथमिकता सार्वजनिक संस्थान / निकायों को वरीयता क्रमशः ग्राम पंचायत, स्वयं सहायता समूह, सहकारी सभा तथा महिलाओं के समूह को दी जाएगी, दुसरी प्राथमिकता, कमशः एकल महिला / विधवा / शारीरिक विकलांग / भूतपूर्व सैनिक व शिक्षित बेरोजगार (जिनके घर से कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी पर नहीं है) जबकि हि०प्र० राज्य नागरिक आपूर्ति निगम को तीसरी प्राथमिकता दी जाएगी। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले बिलासपुर के कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।