नौकरी/युवा
डिप्लोमा पास युवाओं के लिए रोजगार का मौका, इंटरव्यू 13 को
अल्केम प्रयोगशाला में भरें जाएंगे टेªनी वर्कमैन के 50 पद
ऊना, 9 दिसंबर: मैसर्ज अल्केम प्रयोगशाला़ लिमिटेड जिला सोलन ने ट्रेनी वर्कमैन के 50 पद अधिसूचित किए है। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 13 दिसंबर को प्रातः 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में होगा। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता आईटीआई, मैकेनिक, इलैक्ट्रोनिक व इलैक्ट्रिक डिप्लोमा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि सफल अभ्यार्थी को सीटीएस दो लाख रूपये प्रति वर्ष दिया जाएगा।
अनीता गौतम ने कहा कि इच्छुक अभ्यार्थी अपनी योग्यता प्रमाण पत्र, जन्मतिथि, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, बोनाफाईड, पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड नंबर सहित साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं।