अपराध/हादसेसोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
HP : चार साल की बच्ची से शर्मनाक हरकत, आरोपी सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार

ऊना। ऊना जिले में 4 साल की बच्ची के साथ शर्मनाक हरकतें करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, पीड़ित बच्ची यूकेजी में पढ़ती है। बच्ची के परिजनों ने निजी स्कूल के सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है।
आरोप है कि उक्त सिक्योरिटी गार्ड ने स्कूल वैन में बच्ची के साथ अश्लील हरकतें की हैं। पुलिस ने बच्ची के अभिभावकों की शिकायत के आधार पर आरोपित सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।