बिलासपुर, कांगड़ा और कुल्लू के इन क्षेत्रों में बिजली रहेगी बंद

बिलासपुर। सहायक अभिंयता विधुत मंडल न॰-1 बिलासपुर विनोद गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उपमण्डल न0 एक के अर्न्तगत आने बाले अनुभाग बैरी से बरमाना में पेडो़ की टहनियों की कॉट छाँट का कार्य किया जाना है जिसके कारण दिनांक 24 मई 2022 को 11 ज्ञट बैरी बरमाना के तहत खतेहर, नालग,लघट,चान्यू, अप्पर बैरी, कोठी व आसपास के क्षेत्रों में तथा 25 मई को 11 के0वी0 बरमाना चौक से कैंची मोड़ फीडर के तहत कैंची मोड़,गुग्गा भटेर,बरमाना,डैहर रोड़ लघट,बुखारी व आसपास के क्षेत्र में तथा 11 के0वी0 फीडर कोठीपुरा के तहत भाग्य होटल, ज्वाहर नवोदय विद्यालय,चंगर प्लासी कोठीपुरा के आसपास के क्षेत्रों में सुबह नौ बजे से सांय पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसी प्रकार 28 मई को 11 के0वी0 फीडर कोठीपुरा के तहत परोही,चलैली, बडू, चिल्ली,ढढोग व आसपास के क्षेत्रों में प्रातः नौ बजे से सांय पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होने लोगो से सहयोग की अपील की है।उन्होने बताया कि मौसम व परिस्थितियों के अनुसार कार्य में बदलाव किया जा सकता है।
11 केवी.बगली फीडर में 25 मई को रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित
धर्मशाला–सहायक अभियंता, विद्य ुत उपमण्डल-11, अशवनी कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 केवी.बगली फीडर में विद्युत लाइनों की सामान्य मरम्मत के कारण बगली, चैतड़ू, बनवाला, मस्तपुर, पुराना मटौर, घाना, अंसौली, पटोला, कंदरेहड़, इच्छी, सराह, मनेड, अप्पर और लोअर सकोह, पुलिस लाइन सकोह इत्यादि क्षेत्रों में 25 मई, 2022 (वुधवार) को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक अथवा कार्य की समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। वहीं सहायक अभियंता, विद्युत उपमण्डल, मैक्लोडगंज, अभिषेक कटोच ने बताया कि 33 केवी तोतारानी उपमण्डल के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों नड्डी, तोतारानी, स्ट्राबेरी, दियोल, डल लेक, भागसू नाग, धर्मकोट और चांदमारी में विद्युत लाइनों की आवश्यक मरम्मत के कारण 24 मई, 2022 को प्रातः 9.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक अथवा कार्य की समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।
मनीकरण व बरशैनी में 24 को बाधित रहेगी बिजली
कुल्लू— विद्युत उपमण्डल के सहायक अभियंता देवी सिंह ठाकुर ने सूचित किया है कि 11 के.वी. जरी, मनीकरण, पटेल तथा बरशैनी लाईन की जरूरी मुरम्मत व पेड़ों की कांट-छांट के चलते फीडर के तहत आने वाले गांवों में 24 मई को प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। इन गांवों में जरी, पीणी, मलाणा, डूखरा, बुहाड़, सुमा रोपा, कटागला, कसोल, चोज, ग्राहण, रसोल, मनीकरण, बरशैनी, तुलगा, पुलगा तथा आस-पास के क्षेत्र शामिल हैं जिन्हें बिजली की आपूर्ति से वंचित रहना पड़ेगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की है।