सोलन, मंडी, व कुल्लू में बिजली रहेगी बंद

सोलन। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 केवी बड़ोग फीडर के कार्य के दृष्टिगत 11 केवी रबौण एवं गुरूद्वारा फीडर की विद्युत आपूर्ति 22 तथा 23 सितम्बर, 2021 को बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के सहायक अभियन्ता दिनेश ठाकुर ने दी। उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत 22 तथा 23 सितम्बर, 2021 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 6.00 बजे तक पावर हाउस रोड, डाकघर सपरून, गुरूद्वारा रोड तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। मौसम खराब होने की स्थिति में विद्युत आपूर्ति अगले दिवस पर बाधित की जाएगी। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।
मंडी में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
मंडी 20 सितम्बर । सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल-एक मंडी उत्तम चंद ने सूचित किया है कि 22 सितम्बर को 11 केवी पडडल फीडर में कुछ आवश्यक उपकरणों के रख रखाव व पेड़ की कांट छांट की जायेगी, जिस कारण 22 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक भ्यूली, गुरूद्वारा, रोजगार कार्यालय, मोतीपुर, पडडल, बस स्टैंड, कांगनीधार, डिग्री कॉलेज तथा साथ लगते क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी ।सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल-2 मंडी सुनील शर्मा ने सूचित किया है कि 22 सितम्बर को 33/11 केवी सौली खड्ड उप-केंद्र की मरम्मत की जायेगी, जिस कारण 22 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक सौली खड्ड, औद्योगिक क्षेत्र, नेला, लांगणी, शिल्लाकीपर, बिन्द्रावणी, मझवाड़, कोटमोर्स, चाम्बी, लझुखर, पुखर, दुदर, भीमाकाली मंदिर, भ्यूली इत्यादि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।
कुल्लू में भी बिजली रहेगी बंद
सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल कुल्लू विमल प्रकाश ने सूचित किया है कि 11/0.415 केवी, 250 केवीए सब स्टेशन शीतला माता की एलटी विद्युत लाईनों की आवश्यक मुरम्मत व रख-रखाव कार्य के चलते इसके अंतर्गत आने वाले क्षेत्र शीतला माता मंदिर, न्यू लोरन तथा बाबा बालकनाथ आदि क्षेत्रों में 21 सितम्बर, 2021 को प्रातः 9 बजे से सायं 7 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान उन्होंने उपरोक्त क्षेत्र के विद्युत अपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त दिनांक को मुरम्मत एवं रख-रखाव से सम्बंधित कार्य मौसम पर निर्भर करेगा। यदि मौसम खराब हुआ तो कार्य अगले कार्य दिवस में किया जाएगा।