हमीरपुर में 15 अक्तूबर को कई क्षेत्रों में बंद रहेगी बिजली
हमीरपुर । सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल भोटा ई. रमेश चंद ने बताया कि 33/11 केवी सव स्टेशन से निकलने वाले 11 केवी भोटा- मैड़ व 11 केवी लदरौर- जखयोल फीडरों के अंतर्गत पेड़ों की कटाई व छंटाई के कारण आने वाले गांवो लदरौर, खुथरी, पटटा, सनेड़, दैण, भौखंर, ऊखली भगेटू, झिरालड़ी, पाहलू, साहरवीं, द्रौंडला, टिक्कर, चमयोग, मैड़, झिंजकरी, अग्घार, रोपड़ी, शुक्कर खड्ड आदि गांवो में 15 अक्तूबर को सुबह 9 बजे से 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
15 अक्टूबर को 9:30 से 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता विद्युत मंडल टौणी देवी दीपक चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत उपमंडल टौणी देवी के कोट फीडर के अधीन आने वाले विद्युत ट्रांसफार्मर व विद्युत लाइन की आवश्यक मरम्मत एवं विद्युत लाइन के साथ लगते पेड़ों की कटाई व छंटाई का कार्य करने के कारण 15 अक्टूबर को 9:30 से 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत आने वाले गांव धारस्वारी, पनियाला, भरनांग, बलौंगणी, सराकड़, ख्याह,लोहखेरयां, भडडू, कराड़ा, रोपा, कोट,धनवाना, भुराणा, कुनाना, जूली, डल, थाणा दरोगण, दरकोटी के विद्युत उपभोक्ता प्रभावित होंगे। उन्होंने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है