बिलासपुर समेत कांगड़ा के इन क्षेत्रों में इतने दिन बिजली रहेगी बंद
बिलासपुर। एसडीएम रामेश्वर दास ने जानकारी देते हुए बताया कि गसोड से मारकण्ड सड़क की मुरम्मत का कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते गसोड से मारकण्ड सड़क वाहनों के यातायात के लिए 19 जून से 23 जून तक बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि वाहनों के यातायात के लिए मारकण्ड-कठपुर-बाटीकृष्ण से डाईट काॅलेज जुखाला सड़क को वैकल्पिक मार्ग के रूप में प्रयोग करें।उन्होंने आम जनता से सहयोग की अपील की।
यह भी पढ़ेंःBreaking: हिमाचल में आज कोरोना से 10 मरीज़ों की गई जान, 432 हुए स्वस्थ- इतने नए केस
धर्मशाला सहायक अभियंता, हिमाचल प्रदेश विद्युत उपमंडल मैक्लोड़गंज ने सूचित किया है कि 33/11 केवी, 23.15 एमवीए सबस्टेशन तोतारानी के तहत 21 जून, 2021 को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक सामान्य रखरखाव के चलते तोतारानी, नड्डी, टैंगलबुड, डल, बल्ह, गातरी, सतोवरी, चांदमारी, बरनेट, राउं तथा फसर्ट बाजार के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त 22 जून, 2021 को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक सबस्टेशन में मरम्मत कार्य इत्यादि के चलते धर्मकोट, शैरी, रक्कड़, गलू, भागसूनाग, अप्पर भागसूनाग, हेनी तथा चकला के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। मौसम प्रतिकूल होने पर यह कार्य अगले दिन किया जायेगा।