शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
मंडी में 24 जून को कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी

मंडी। 11 केवी उच्च ताप विद्युत लाइन की आवश्यक मरम्मत तथा रखरखाव के चलते आईपीएच रेस्ट हाउस छाबल, अप्पर छिपनू, त्रयंडी, नसलोह, बंरारिधार, हुमग्राम, रोपड़, अरड़ा, स्कोर, मांडव एयर फैक्टरी के आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति 24 जून को प्रातः दस बजे से सांय पांच बजे तक बंद रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता होशियार सिंह ने देते हुए बताया कि मौसम खराब रहने की स्थिति में मरम्मत कार्य को स्थगित कर अगले दिन किया जा सकता है।