सोलन,हमीरपुर,धर्मशाला के इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
हमीरपुर। विद्युत उपमंडल भोटा में ट्रांसफार्मरों और अन्य विद्युत उपकरणों के निरीक्षण के चलते 23 और 24 अप्रैल को भोटा, मैड़, खरवाड़, घंडालवीं, जाहू और जखयोल के 11 केवी फीडरों के अंतर्गत आने वाले गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी। विद्युत उपमंडल भोटा के सहायक अभियंता रमेश चंद ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओें से सहयोग की अपील की है।
कागंडा में यहां 22 अप्रैल को रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित
अमर सिंह कपूर, सहायक कार्यकारी अभियंता, विद्युत उपमण्डल-दो, धर्मशाला ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 के.वी. मंदल फीडर में विद्युत लाइनों की आवश्यक मरम्मत के कारण मंदल, मसरेहड़, भडवाल, त्रेम्बलू, हरनेड, घणा खुर्द, ढगवार, खटेड़, मनेड, अप्पर बगली, कोहाला, मटौर इत्यादि क्षेत्रों में 22 अपै्रल, 2021 को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे अथवा कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने के कारण यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।
वहीं कर्म चंद भारती, सहायक अभियंता, विद्युत उपमण्डल, सिद्धपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 के.वी. होडल फीडर की आवश्यक मरम्मत व उचित रखरखाव के कारण फतेहपुर, सिद्धपुर, अप्पर सुक्कड़, लोअर सुक्कड़, होडल, घुरलूनाला, उपाहू और बाग्नी इत्यादि क्षेत्रों में 23 अपै्रल, 2021 को प्रातः 9.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने के कारण यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। उन्होंने इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।
धर्मशाला में यहां भी 22 अप्रैल को रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित
अमर सिंह कपूर, सहायक कार्यकारी अभियंता, विद्युत उपमण्डल-दो, धर्मशाला ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 के.वी. मंदल फीडर में विद्युत लाइनों की आवश्यक मरम्मत के कारण मंदल, मसरेहड़, भडवाल, त्रेम्बलू, हरनेड, घणा खुर्द, ढगवार, खटेड़, मनेड, अप्पर बगली, कोहाला, मटौर इत्यादि क्षेत्रों में 22 अपै्रल, 2021 को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे अथवा कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने के कारण यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।
सोलन में विद्युत आपूर्ति बाधित
प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 अप्रैल, 2021 को सोलन के चम्बाघाट में राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन कार्य के कारण विद्युत लाइन को स्थानांतरित किया जाना है। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के सहायक अभियन्ता दिनेश ठाकुर ने आज यहां दी। उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत 22 अप्रैल, 2021 को 11 केवी वाटर सप्लाई फीडर की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। उन्होंने कहा कि इस कारण 22 अप्रैल, 2021 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक चम्बाघाट चैक, फोरेस्ट काॅलोनी, एनआरसीएम, बेर खास, डीआईसी, करोल विहार, बेर पानी, जौणाजी, अश्वनी खड्ड, दामकड़ी, फ्लाई, शिल्ली, फशकणा तथा आस-पास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
उन्होंने इस अवधि में लोगों से सहयोग की अपील की है।