नायब तहसीलदार रमेश चन्द धीमान को सेवानिवृत्ति पर किया सम्मानित
घुमारवीं। झंडूता उपमंडल के अंतर्गत आने वाली उपतहसील कलोल में नायब तहसीलदार रमेश चन्द धीमान की सेवानिवृति के अवसर पर पूर्व सैनिक सामाजिक कल्याण समिति भाड़ोली कलां व शिव शक्ति विकास समिति शिव मन्दिर लग ने उन्हें सम्मानित किया। पूर्व सैनिक सामाजिक कल्याण समिति के अध्यक्ष कैप्टन ज्ञान चंद धीमान की अध्यक्षता में लग मंदिर में कमेटी सदस्यों से उन्हें शाॅल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। ज्ञान चंद धीमान ने कहा कि सरकारी नियमों में सेवानिवृत्ति एक सामान्य प्रक्रिया है।
किन्तु अच्छा कार्य करने वाले सेवानिवृत्ति के बाद भी हमेशा याद किये जाते हैं। उन्होंने रमेश धीमान को सरल एवं मृदुभाषी बताया। इस मौके पर महामंत्री भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला बिलासपुर अमरनाथ धीमान, सैनिक सामाजिक कल्याण समिति पदाधिकारी कैप्टन कश्मीर सिंह, सूबेदार प्रकाश चंद धीमान, सूबेदार राकेश शर्मा, अजय कुमार, देवी सिंह, कैप्टन पुरूषोतम, कैप्टन सुदंर शर्मा, सुमन शर्मा, नीना आदि मौजूद रहे।